Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जबलपुर के तिलवारा थाना पुलिस ने पकड़ा फर्जी कलेक्टर*

 जबलपुर के तिलवारा थाना पुलिस ने पकड़ा फर्जी कलेक्टर



  देश में फर्जीवाड़ा किस तरह से बढ़ गया है आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते की किस तरह से फर्जीवाड़े हो रहे हैं अब आपको फर्जी कलेक्टर भी देखने मिलेगे आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर पद को लेकर देखने मिला जहां पर जबलपुर पुलिस ने नरसिंहपुर के फर्जी कलेक्टर को पकड़ा  युवक खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर बता रहा था ।वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है । हर दूसरे दिन अधिकारियों के तबादले के आदेश आ रहे हैं ।ऐसे में हर किसी को यकीन हो सकता है की नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना को नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है यकीन तो हो जाएगा लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि कोई खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर बताएगा और नरसिंहपुर का कलेक्टर बन जाएगा । आपको यह बात हैरान करने वाली लगेगी मगर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है जो पहले से अफवाह लग रही थी लेकिन जब पुलिस ने इसकी पुष्टि की तो सच कुछ और ही निकला आपको बता दें कि जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो अपने आपको नरसिंहपुर जिले का कलेक्टर बता रहा था। इतना ही नहीं नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो निकलकर  फोटो के साथ सतरना तरीके से छेड़छाड़ की गई फोटो को देखने में ऐसा लग रहा है  कि नरसिंहपुर का कलेक्टर यही युवक है और हाल ही में नरसिंहपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया है। जबलपुर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस युवक ने ऐसा क्यों किया ऐसी हरकत से यह क्या फायदा उठाने वाला था बरहाल फर्जी कलेक्टर के पकड़े जाने के बाद प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मचा हुआ है हर एक व्यक्ति यह जानने को उतावला हो रहा है कि अपने आपको नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह युवक कौन है और इसने ऐसा क्यों किया जबलपुर पुलिस की जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है जो जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में किराए से रह रहा था और अपने आपको नरसिंहपुर कलेक्टर बता रहा था फिलहाल  युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है जहां उसके ऊपर 420 धारा  का अपराध दर्ज कर लिया गया हैं और पुलिस मामले की जांच  कर रही है।

संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले 

Post a Comment

0 Comments