ग्राम पंचायत बीरउ के हाई स्कूल में समूह संचालक की बड़ी मनमानी देखने को मिली है बच्चों को नहीं दिया जाता है मीनू अनुसार खाना।
जिले के तहसील लिधौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरउ की हाई स्कूल में समूह संचालक की बड़ी मनमानी देखने को मिली है समूह संचालक के द्वारा मध्यान भोजन में बच्चों को मीनू अनुसार नहीं दिया जाता है खाना एवं खीर में शक्कर की जगह नमक को मिलाया जाता है जब हमारे मीडिया कर्मचारियों द्वारा समूह संचालक के यहां पहुंचकर भोजन की जांच पड़ताल की तो चने की दाल की जगह आलू टमाटर पाई गई इसके बारे में रसोईया से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर मीनू के अनुसार नहीं बनाया जाता है खाना एवं बच्चों ने बताया की पेट भर खाना नहीं दिया जाता हैं ।इसके बारे में अगर हम लोग कुछ कहते हैं तो बुरी तरह से डांट फटकार के भगा देते हैं ।एवं इसके बारे में जब वहां के प्रधान अध्यापक इस संबंध में बात की तो उन्होंने भी यही बताया। एवं अन्य स्टाफ ने भी यही बताया कि समूह संचालक की बहुत बड़ी मनमानी देखने को मिल रही है।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है मैं मामले को दिख वाता हूं । समूह संचालक के बारे में बीआरसी जतारा से बात की तो उन्होंने कहा है कि मैं अभी जांच करवाता हूं।: महिपत सिंह जतारा बीआरसी।
संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments