चुनाव आते ही दोगुनी स्पीड से दौड़ रही घोषणाओं की मशीन
कांग्रेस ने शनिवार को राजधानी भोपाल में विधिक विमर्श 2023 का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश भर के 11 हजार अधिवक्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सुरेश पचौरी सहित अनेक नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अधिवक्ताओं से कहा कि आपकी मांगें जायज हैं, जो पूरी होना ही चाहिए.कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आपकी हर मांग पूरी होगी.
प्रदेश की जनता को आंखें खोलने की जरूरत कमलनाथ
कमलनाथ ने मजाकिया लहजे में कहा कि सरकार बनने के बाद अगर आपकी मांगे मेरे ध्यान में नहीं रहीं तो आप विवेक तंखा जी के कपड़े फाडि़एगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि चुनावी समय देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड से दौड़ रही है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि घोषणाएं कर देना कि एक लाख लोगों को रोजगार मिल जाएगा, हर 10-11 महीने में. इन घोषणाओं से, आश्वासनों से, झूठ से प्रदेश की जनता का पेट भर गया है. अब प्रदेश की जनता को आखें खोलने की जरूरत है कि किस प्रकार से बीजेपी की सरकार आम जनता को गुमराह कर रही है.''
मैं सौदेबाज नहीं कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि ''आप सभी बुद्धजीवी, आप सभी समझदार हैं, आपको मुझे ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है, पर आपका बहुत बड़ा दायित्व है कि मध्य प्रदेश को कैसे सुरक्षित रखा जाए, हमारी सरकार बनी थी. मेरे पास विधायक आते थे कहते कि मुझे आज इतना पैसा मिलेगा. मैंने साफ कह दिया था कि माफ करना मैं सौदा नहीं करूंगा. मैं कुर्सी पर सौदा करने नहीं बैठूंगा, कुर्सी पर बैठूंगा तो जनता के आदेश से ही बैठूंगा.''
कमलनाथ ने वकीलों को दिया यह भरोसा
कमलनाथ ने अधिवक्ताओं से कहा कि आपकी इश्योरेंस की मांग, मेडिकल की मांग सहित अन्य मांगें जायज हैं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी, आपकी मांगे पूरी होंगी.
0 Comments