भीमपुर, बैतूल, आमला विकासखंड की क्लस्टर पंचायतों में प्लांट क्लीनिक आयोजित होंगे
खरीफ बुआाई के पश्चात किसानों को खरपतवार नियंत्रण के उपाय, कीट एवं रोगों के लक्षण निदान, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों के उपयोग की सलाह देने जैविक खाद/उर्वरक का उपयोग, कुटकी फसल की बुआई हेतु तकनीकि जानकारी देने, फसल विविधीकरण की उपयोगिता, कृषकों को एमपी किसान एप पर रजिस्टे्रशन करवाने एवं पशु पालन विभाग के योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले के बैतूल, भीमपुर एवं आमला की क्लस्टर पंचायतों में 17 अगस्त को प्लांट क्लीनिक अयोजित किए जाएंगे। इन प्लांट क्लीनिक में कृषकों को कृषि संबंधित समसामयिक सलाह भी दी जाएगी।
17 अगस्त को प्रथम पाली में बैतूल विकासखंड के ग्राम पंचायत खेड़ी सांवलीगढ़ में आयोजित होने वाले प्लांट क्लीनिकोंं में सेलगांव, सावंगा, खेड़ी सांवलीगढ़, सराड़, डेहरगांव, महदगांव के किसान भाग लेंगे। द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत टाहली में आयोजित प्लांट क्लीनिक में टाहली, देवगांव, हिवरखेड़ी, बोदी जुनावानी, कोदारोटी, कुम्हली, जीन दनोरा, बोरगांव, रातामाटी खुर्द एवं चांदबेहड़ा के किसान भाग लेंगे।
इसी प्रकार विकासखंड भीमपुर में 17 अगस्त को आयोजित होने वाले प्लांट क्लीनिक के तहत प्रथम पाली में क्लस्टर पंचायत चांदू में प्लांट क्लीनिक आयोजित किया जाएगा। यहां ग्राम पंचायत जामू, उत्ती, धामन्या, रंभा, चांदू, डोक्या, जमन्या, सिमोरी एवं पलस्या के किसान भाग लेंगे। द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत डोडाजाम मेंं प्लांट क्लीनिक आयोजित किया गया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत डोडाजाम, खैरा, कुनखेड़ी, चोहटा पोपटी, टिटवी एवं मोहटा के किसान भाग ले सकेंगे। ग्राम पंचायत आमला में आयोजित होने वाले प्लांट क्लीनिकों में प्रथम पाली में सोनेगांव में प्लांट क्लीनिक आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत सोनेगांव, खेड़ली बाजार, उमरिया, बाबरडोह, राजेगांव, बिछवा, ब्राम्हणवाड़ा, तरोड़ाकला, डूंगरिया एवं बारछी के किसान भाग ले सकेंगे। द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत डूडरिया में प्लांट क्लीनिक आयोजित होगा। जिसमें डूडरिया, मोरखा, तरोड़ा बुजुर्ग, बिसखान, लीलाझर, गुबरेल, काठी, डेहरी एवं कुजबा के किसान भाग ले सकेंगे।
खंडारा में प्लांट क्लीनिक संपन्न
16 अगस्त को बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत खंडारा एवं मलकापुर में प्लांट क्लीनिक आयोजित किए गए। जिनमें लगभग 125 किसानों द्वारा सहभागिता की गई।
0 Comments