तेजतर्रार एसपी रोहित काशवानी के आते ही सट्टेबाजों के खुलेआम कारोबार हुए ठप्प 







                              पलेरा: टीकमगढ़ जिले में आए नए एसपी रोहित कशबानी के आते ही अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार जिले में अवैध कारोबार सट्टा जुआ गांजा पर कार्रवाई की जा रही है पलेरा क्षेत्र में भी काफी समय से सट्टा जुआ का अवैध कारोबार काफी लंबे समय से फल फूल रहा है गौरतलब है कि पलेरा क्षेत्र में सट्टा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसार चुका है नाम ना छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ नामचीन व्यक्ति पलेरा नगर में काफी लंबे समय से सट्टा खिला रहे हैं नए एसपी के आते ही चोरी छुपे ऑनलाइन ऑफलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है सट्टे कारोबारियों की एक लंबी चैन है एसपी रोहित काशबानी के निर्देशन में पुलिस बारीकी से सटोरियों की तलाश करके पूरे कारोबार का पर्दाफाश कर सकती है आखिर में देखना होगा कि पलेरा क्षेत्र में चल रहा सट्टा का खुलासा पुलिस कब तक करती है हाल ही में पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से जिले के पुलिस अमले में व्यापक फेरबदल किया गया जिसमें अनेक थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए इसी क्रम में बल्देवगढ़ में पदस्थ रहे अमित साहू को पलेरा थाना प्रभारी बनाया गया है थाना प्रभारी अमित साहू तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर माने जाते हैं इनके आते ही अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं श्री साहू के थाना प्रभारी बनते ही नगर की जनता को विश्वास और आशा है कि अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों की अब खैर नहीं रहेगी यदि लंबे समय तक अमित साहू को पलेरा का थाना प्रभारी बनाया गया तो बड़े-बड़े अपराधियों को पर्दाफाश कर दिया जाएगा और पलेरा क्षेत्र में शांति कायम रहेगी और अपराधी अपराध करने से कतराएगे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा