लाखनपुर में पानी के नलों की जाँच करने पहुचे जलदाय विभाग अधिकारी
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली के लाखनपुर गांव के कुछ ग्रामीण अपनी पानी व बिजली की समस्याओं को लेकर बामनवास विधायक इंद्रा मीना के आवास पर समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मिले थे तब विधायक मीना ने संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जिसके बाद जलदाय विभाग मित्रपुरा के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मीणा ने लाखनपुर पहुंच कर पानी के नलों का निरीक्षण किया । चौक, खाती मोहल्ले, के नलों में बिल्कुल भी पानी नही आया, कनिष्क अभियंता द्वारा पानी का अन्य मोहल्लो में भी निरीक्षण किया गया जहाँ पर पर्याप्त पानी नही पहुँच पा रहा है ।कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मीणा ने नलों का निरीक्षण करने के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को शीघ्र ही उचित कार्यवाही कर सभी मोहल्लों के नलों में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया।
संवाददाता:सूरज मल वैष्णव
0 Comments