Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाखनपुर में पानी के नलों की जाँच करने पहुचे जलदाय विभाग अधिकारी

 



  लाखनपुर में  पानी के नलों की  जाँच करने पहुचे जलदाय विभाग  अधिकारी




 सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली के लाखनपुर गांव  के कुछ ग्रामीण अपनी पानी व बिजली की समस्याओं को लेकर  बामनवास विधायक इंद्रा मीना के आवास पर समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मिले थे तब विधायक  मीना ने संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए  जिसके बाद  जलदाय विभाग मित्रपुरा के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मीणा ने लाखनपुर पहुंच कर पानी के नलों का  निरीक्षण किया । चौक, खाती मोहल्ले,  के नलों में बिल्कुल भी   पानी नही आया, कनिष्क अभियंता  द्वारा पानी का  अन्य मोहल्लो में भी निरीक्षण किया गया जहाँ पर  पर्याप्त  पानी नही पहुँच पा रहा है ।कनिष्ठ अभियंता  राजेश कुमार मीणा ने नलों का निरीक्षण करने के बाद मौके  पर उपस्थित ग्रामीणों को शीघ्र ही उचित कार्यवाही कर सभी मोहल्लों के नलों में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया।

संवाददाता:सूरज मल वैष्णव

Post a Comment

0 Comments