बलियरी में अवैध रेत का खेल जारी बारिश ना होने के कारण रेत माफिया काट रहे चांदी।
बैढ़न थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलियरी वार्ड क्रमांक 38 से अवैध रेत माफिया बेखौफ होकर रेण व मयार नदी से रात-दिनअवैध उत्खनन/परिवहन कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं, ना तो इन रेत माफियाओं को खनिज विभाग का डर है ना ही पुलिस प्रशासन का है भय।
बलियरी से रेत माफियाओं पर एक भी कार्रवाई न होने के कारण बेखौफ बेरोकटोक के पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से अवैध रेत का उत्खनन परिवहन किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 38 के बलियरी में रेण व मयार नदी से अवैध रेत माफियाओं द्वारा गर्मी आते ही जहां नदी-नालों का पानी कम होने से मकड़ी की जाल की तरह फैल जाते हैं और अवैध रेत का उत्खनन परिवहन जोरों पर करने लगते हैं।
गर्मी का मौसम तो खत्म हो गया मगर एक भी कार्रवाई बलियरी से ना तो खनिज विभाग ने किया और ना ही पुलिस प्रशासन ने।
बारिश न होने के कारण मकड़ी की जाल की तरह फैले रेत माफिया।
नदी जहां सूखे पड़े हैं वही आज भी रेत माफियाओं द्वारा बेखौफ बेरोकटोक नदी से दिन-रात अवैध रेत का उत्खनन परिवहन जोरों पर चल रहा है वहीं सूत्रों का कहना है कि बलियरी में खनिज विभाग तो एक बार भी नहीं आई कार्यवाही करने वही बैढ़न पुलिस बीच-बीच में आती भी है तो कोई भी कार्रवाई न करके वापस चली जाती है ऐसा क्यों?
गर्मी से लेकर अब तक लगातार बलियरी में 15 से 20 ट्रैक्टर द्वारा रात-दिन अवैध रेत का खेल जारी है।सूत्रो की माने तो इन रेत माफिया द्वारा लगभग रेत का भंडारण जगह-जगह भारी मात्रा में किया गया है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक पर उठ रहे निशानियां सवाल?
वही ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग अखबारों के माध्यम से व सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ जिले के अन्य तहसीलों में कार्यवाही भारी मात्रा में की जा रही है मगर जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर कि दूरी पर वार्ड क्रमांक 38 ग्राम बलियरी में एक भी कार्रवाई रेत माफियाओं पर ना होना कहीं ना कहीं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है।
बलियरी के ग्रामीण इन ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से नहीं सो पाते हैं रात में।
वही ग्रामीणों का कहना है कि इन अवैध रेत माफियाओं के ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से ना तो रात में चैन मिलता है और ना ही दिन में।
अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल बैस भी पुलिस अधीक्षक व खनिज अधिकारी से कर चुके हैं शिकायत।
वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल बैश के द्वारा दिनांक 19/06/2023 को लिखित में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली व खनिज अधिकारी से भी कर चुके हैं शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई
वहीं वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल कुमार बैश एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिका निगम सिंगरौली के द्वारा बताया गया कि हमने इन अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को एक प्रति व जिला खनिज अधिकारी को एक प्रति लिखित में शिकायत करके अवगत कराया था लेकिन आज तक एक भी कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण अवैध रेत माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं यदि बलियरी में ऐसे ही अवैध रेत का कारोबार चलता रहेगा तो हम और हमारी कांग्रेस पार्टी इसकी शिकायत भोपाल तक करेंगे।
वार्ड क्रमांक 38 तुलसी वार्ड बलियरी के ग्राम वासियों ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया है कि बलियरी में अवैध रेत माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।
क्या सिंगरौली पुलिस अधीक्षक इन अवैध रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब हो पाते हैं या फिर यूं ही अवैध रेत माफिया इसी तरह फलते-फूलते रहेंगे।
संवाददाता: आशीष सोनी
0 Comments