हादसे का शिकार :- सड़क पर आवारा मवेशियों का कब्जा, राहगीर बन रहे हैं हादसे का शिकार
हादसे का शिकार सड़क पर आवारा मवेशियों का कब्जा, राहगीर बन रहे हैं हादसे का शिकार
इन दिनों स्थानीय नगर की गली-मोहल्लों में घूमते आवारा पशु लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। बड़ा बस स्टैंड सड़क पर बेलगाम हुए आवारा पशुओं के कारण लोगों को रोज कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीच सड़क पर आवारा पशुओं के होने से यातायात बाधित हो रहा है। इसके अलावा सड़क के बीचों-बीच इनके झगड़ने पर तो स्थिति और विकट हो जाती है। झगड़ते पशुओं के बीच से होकर सुरक्षित निकलना मुश्किल है। ऐसा नहीं है कि इस समस्या की खबर जिम्मेदारों की कानों तक नहीं है, लेकिन समाधान कुछ भी नहीं हो रहा है। सड़क पर गुजरते वाहन और राहगीरों के इनकी चपेट में आकर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इन पशुओं के आपस में भिड़ने से ऐसी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कई लोग जख्मी हो चुके हैं। पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। इसके अलावा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के गांवों में हर चौक-चौराहों व बाजारों में भी जगह-जगह सड़क के बीचों-बीच मवेशी एकत्र रहते हैं। ऐसे में ये कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होते देर नहीं लगती। पशु मालिक बेपरवाह- सड़कों पर आवारा जानवरों का कब्जा होने के पीछे बहुत हद तक पशु मालिक भी जिम्मेदार हैं। मवेशियों से हित साधने के बाद इन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए इस तरह छोड़ दिया जाता है जैसे मवेशियों से उनका कोई नाता न हो। दुर्घटना में मवेशियों की मौत के बाद वे मुआवजा के लिए जानवरों पर दावा करते हैं।।
संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments