Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल में होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

भोपाल में होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ बीजेपी ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद कांग्रेस पर उम्मीदवार घोषित करने पर दबाव आ गया है. इसे देखते हुए कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की एक बैठक रविवार को भोपाल में बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. यह भी संभव है कि बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को टिकट तय करने के लिए अधिकृत कर दिया जाए. 

क्या है कांग्रेस की योजना

कांग्रेस नेताओं की राय है कि उन सीटों पर उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए जाएं, जहां कांग्रेस हारती आ रही है. उम्मीदवार पहले ही घोषित करने का मकसद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना है.प्रदेश में ऐसी 66 सीटें हैं.इनके अलावा आदिवासियों के लिए आरक्षित कुछ सीटों पर भी पहले ही उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं. 

किन सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित करेगी कांग्रेस

प्रदेश में विधानसभा की ऐसी 66 सीटें हैं, जहां कांग्रेस कमजोर स्थिति में रहती है. इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने इन सीटों पर तीन दौर का सर्वे भी कराए हैं. कांग्रेस इन हारी हुई सीटों पर नए चेहरों को मौका देना चाहती है.कांग्रेस के जिला प्रभारी और केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने भी प्रत्याशी बदलने पर जोर दिया है.सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सितंबर में पहली सूची जारी कर सकती है. 

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा तीन-चार चरण में करेगी. पहली सूची की तैयारी लगभग पूरी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी भी बनी है. इसकी पहली बैठक सितंबर में प्रस्तावित है. 


Post a Comment

0 Comments