Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग टंकी पर चढ़े

 पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग टंकी पर चढ़े

राजस्थान के कोटा के चारों ओर से चंबल नदी बह रही है, जिसमें सालों भर लाखों क्यूसेक पानी भरा रहता है. वहीं कोटा शहर में कई कालोनियां बीते कुछ सालों से पीने के पानी से जूझ रही हैं. बोरखड़ा क्षेत्र में स्वराज एंक्लेव में भी पिछले लंबे समय से पानी की समस्या चली आ रही है, लेकिन अधिकारी कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस कॉलोनी के बाहर से पानी की पाइपलाइन भी जा रही है, पानी को लेकर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को कई बार चेतावनी भी दे चुके हैं. 

स्थानीय लोग पानी के लिए धरना प्रदर्शन और ज्ञापन भी दे चुके हैं, फिर भी अधिकारी टस से मस नहीं हुए. विरोध प्रदर्शन करते हुए कालोनीवासी पानी की टंकी पर चढ़कर बैठ गए. स्वराज एंक्लेव के अध्यक्ष नरेंद्र मीणा ने बताया कि मौके पर अधिकारियों को बुलाने और समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग को लेकर लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या इस क्षेत्र में करीब 7 से 8 साल से चली आ रही है. 

पार्क को नष्ट कर यूआईटी ने बना दी टंकी

नरेंद्र मीणा ने बताया कि कॉलोनी के बाहर से पीएचईडी की पाइपलाइन गुजर रही है. यहां से अन्य लोगों को तो पानी दिया जा रहा है, लेकिन यहां बसे हजारों लोगों की प्यास नहीं बुझाई जा रही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अधिकारी आकर ठोस आश्वास नहीं देते तब तक पानी की टंकी पर ही रहेंगे. नरेन्द्र मीणा ने बताया कि अधिकारियों को पहले सूचित किया जा चुका है. पॉश एरिया के पार्क में यूआईटी द्वारा कॉलोनाइजर से मिली भगत करके पानी की टंकी बनवा दी गई, जिससे पार्क तहस नहस हो गया. यहां के लोगों को पानी नहीं मिलने से लोग नाराज हो गए हैं. 

मौके पर पुलिस बल तैनात

 एक परिवार में कार्यक्रम है और पानी नहीं है, हलवाई सहित कई लोग पानी के अभाव में बैठे रहे. आए दिन कार्यक्रमों में समस्या आती है लेकिन यूआईटी के लापरवाह अधिकारी नहीं सुनते. ऐसे में लोग पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर चौधरी ने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू टीम को बुला लिया गया है और अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. लोगों की समस्या पानी को लेकर के है, अधिकारी द्वारा ही इसका समाधान किया जा सकेगा.

Post a Comment

0 Comments