ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार पर कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.
सिंधिया ने भिंड जिले के लहार में आयोजित ‘लाड़ली लक्ष्मी बहना’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया, जब पिछली बार वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब वादे तो बहुत किए थे, पर उन दोनों नेताओं कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी की थी.सिंधिया ने कहा, ‘‘राजमाता विजयराजे सिंधिया का खून मुझ में है. अगर मध्य प्रदेश के किसानों, बहनों, माताओं व नौजवान साथियों के साथ कोई वादाखिलाफी करता है, तो उन्हें मिटाने का कार्य भी सिंधिया परिवार का ही होता है.
उन्होंने कहा कि लहार की धरती पर अपार जन सैलाब इस बात का संकेत देता है कि इस बार लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बदलाव करने के लिए अपना मन बना लिया है. इस बार लहार चुनाव में परिवर्तन होगा और भाजपा का उम्मीदवार जीतेगा.
लहार को मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का गढ़ माना जाता है और वह इस सीट से लगातार सात बार विधायक बन चुके हैं.
सिंधिया ने कहा कि अगर किसी ने मध्य प्रदेश के अन्नदाताओं का 2100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, तो वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है.
0 Comments