प्रियंका गांधी के ट्वीट से मध्य प्रदेश में बढ़ी सरगर्मी भारतीय जनता पार्टी ने किया पलटवार
![]() |
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है. प्रियंका ने लिखा- कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी.अब प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि फर्जी चिट्ठी के बहाने कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है.एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वीडियो शर्मा ने कहा कि पार्टी इस मामले में प्रियंका गांधी के आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रही है. वहीं पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कहा ये चिट्ठी सच्चाई है जो सामने आई है. आप प्रियंका से लेकर सभी कांग्रेसियों पर एफआईआर करिए.
दरअसल, मध्य प्रदेश के कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.इसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार पर 50% कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है.पत्र में कहा गया है कि ठेकेदारों को 50 फीसदी कमीशन देने के लिए मजबूर किया जाता है.लघु ठेकेदार संघ का यह कथित पत्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखा गया है.पत्र वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है.कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इसी पत्र के हवाले से बीजेपी सरकार पर 50% कमीशन लेने का आरोप लगाया है.
0 Comments