हटा विधानसभा के शास्त्री वार्ड में एक पेटी संचालक पर जमाकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप





 खबर दमोह जिले की है जहां हटा विधानसभा में पेटी संचालक पर जमाकर्ताओं ने आरोप लगाये है कि हम बहुत समय पहले से शास्त्री वार्ड में पेटी संचालक प्रदीप चौहान के पास अपनी मेहनत की कमाई हुई धन राशि जमा करते थे जो जरूरत पड़ने पर समय पर मिल भी जाती थी परन्तु बीते कुछ दिनों से पेटी संचालक हटा से गायब है और उनका फोन भी बंद आ रहा है। 

डर है कि करीब 40 लोगों द्वारा जमा की 60-70 लाख कि राशि लेकर प्रदीप ठाकुर हटा से गायब हो गए, जिसके चलते पीड़ितों ने हटा थाना टीआई को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है कि किसी तरह जमा किये गये पैसे  वापिस मिल जाये।

हटा थाना टीआई मनीष मिश्रा द्वारा जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा पीड़ितों को दिया

संवाददाता का नाम:- राजधर अठया