Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोदी जी के गृह राज्य गुजरात में जिला अनूपपुर के आदिवासी प्रवासी मजदूरो का हुआ बेरहमी साथ मारपीट

मोदी जी के गृह राज्य गुजरात में जिला अनूपपुर के आदिवासी प्रवासी मजदूरो का हुआ बेरहमी साथ मारपीट 


जिला अनूपपुर के ग्राम पंचायत सेन्दुरी एवं ग्राम पंचायत क्योटार के मजदूर मोदी जी के गृह राज्य गुजरात राजकोट में कोर केबल प्राइवेट लिमिटेड प्लाट नंबर 2333 d-2 रोड जीआईडीसी माटोडा ,राजकोट में काम करने‌‌ गये‌ थे । जिला अनूपपुर से कुल 15 श्रमिक काम करने गए थे जिसमें से संतलाल रौतेल पिता नंदलाल रो तेल ,सागर कोल पिता देवमणि कोल , हरिओम राठौर पिता जग प्रसाद राठौर, गोविंद कोल पिता संतोष कोल यह सभी निवासी ग्राम सेन्दुरी के हैं तथा रोहित कुमार रौतेल पिता लल्लू रौतेल, मुकेश कुमार रौतेल पिता संतोष कुमार रौतेल , करण कुमार पिता रेवाराम मेहरा निवासी ग्राम क्योटार व प्रेम लाल पिता मुन्ना लाल कोल निवासी चचाई बस्ती का ,‌आज रात्रि में कंपनी प्रबंधन के द्वारा चोरी का झूठा आरोप लगाकर निर्दयता पूर्वक मारपीट किया गया । 

 बताया की देश के अंदर गुजरात मॉडल लागू किए जाने का प्रचार प्रसार जोरो से किया जा रहा है। जिस गुजरात मैं श्रम वीरों के साथ इस तरह के निर्दयता पूर्वक मारपीट किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों में से अधिकांशतः श्रमिक आदिवासी कोल जनजाति के मजदूर हैं और इनके साथ इस तरह का आमानवीय व्यवहार ,उस राज्य के मैनेजमेंट के द्वारा किया जा रहा है जिस राज्य से स्वयं इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी का निवास राज्य है । मैनेजमेंट का यह कृत्य घोर निंदनीय है और उससे भी ज्यादा निंदनीय वहां के सरकार का कार्य‌ एवं ब्यवहार हैं । जोकि इस तरह से श्रमिकों के साथ मारपीट किए जाने के लिए मैनेजमेंट को छूट दे रखा है । 

संवाददाता कपिल कुमार बैगा

Post a Comment

0 Comments