मुख्यमंत्री शिवराज ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
पूरे देश में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम नजर आ रही है. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देश और प्रदेशवासियों को आजादी के 77 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेशवासियों से घर पर तिरंगा फहराने की अपील भी की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा तिरंगा हमारा गौरव है अभिमान है. आप सब भी इस गौरवपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें, अपने घर में तिरंगा फहरायें. हर घर तिरंगा जरूर फहराना है." इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के लोगों से लाल परेड मैदान आकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की गई. उन्होंने कहा, आप सभी कल लाल परेड मैदान आइये और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाइये. मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.
0 Comments