गाडरवारा तहसील की बदहाल सड़कें
आचानक बारिश से बेहाल हुई गाडरवारा की सड़को का मंजर देख समझ नहीं आता कि सड़के कहां है। नालियों का पानी सड़कों पर हिलोरे ले रहा है।और लोगों को समझ नहीं आ रहा, रास्ते को पार कैसे करें । ऐसा ही कुछ हाल गाडरवारा में स्थित नालियों का देखा जा रहा है। जहां बारिश आते ही सारी सड़कें नाली के पानी और बारिश के पानी से भर जाती है। खुली नालियों का पानी सड़कों पर आकर जमा हो जाता है। जिससे आने जाने वाले लोगों और वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चुनाव के समय तो नेता बहुत बड़े-बड़े वादे करते हैं । समय आने पर उनके सारे वादे फिके नजर आते दिखाई दे रहे हैं। चुनाव के बाद यही नेता जनता के मुश्किल समय में नदारद नजर आते हैं। प्रदेश के नेताओं को बड़े-बड़े मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करना तो बहुत अच्छी तरह से आता है। देश में बदलाव की भी बातें करते हैं परंतु उनकी खुद के प्रदेश और गली मोहल्ले के विकास की ओर ध्यान नहीं देते। और मुद्दों को भटकाने का काम करते हैं। सड़कों पर नालियों का बहता पानी और गलियों में गंदगी साक्ष्य है की विकास तो बस नेताजी की इनकम का हो रहा है जनता का नहीं?
संवाददाता स्वाति सिंह
0 Comments