Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री की रैलियों के चलते आम जनता परेशान, डेली रूट की बसों को रैलियों में डायवर्ट किए जाने से आम नागरिक परेशान।

 मुख्यमंत्री की रैलियों के चलते आम जनता परेशान, डेली रूट की बसों को रैलियों में डायवर्ट किए जाने से आम नागरिक परेशान। 











CM शिवराज सिंह की रैलियों के कारण बसों के डायवर्ट होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय में शिवराज सिंह की रैलियां चल रहीं है। जिसमें भीड़ जुटाने के लिए डेली रूट पर चल रहीं बसों को डायवर्ट कर ले जाया जाता है। जिस कारण से यात्रियों और स्कूली बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बसों के न आने के कारण बच्चों को ऑटो टैक्सी में भर भर ले जाया जाता है। जो की किसी अप्रिय घटना को आमंत्रित करते हैं। 

जनता का सवाल- जब कभी भी रैली या जनसभा होती है। तो लोगों को बसों में भर भर कर ले जाया जाता है। और उनके चाय नाश्ते से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम होता है। आखिर यह सब होता किसके पैसे से है। क्या रैली करने वाले नेता इसमे पैसा खर्च करते है। या जनता के कमाए गए खून पसीने की मेहनत से दिया गया टैक्स का पैसा खर्च किया जाता है।

संवाददाता : रवि कुमार लोधी

Post a Comment

0 Comments