आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मनाया गया आदिवासी दिवस
बुरहानपुर जिले के ग्राम तुकईथड़ में डीजे की धुन पर आदिवासी दिवस मनाया गया जिले में जगह जगह पर आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमे रैली निकाली गई रैली में आज का दिन आदिवासी समाज में जैसे किसी त्यौहार का दिन हो सभी लोगो ने अपनी आदिवासी वेशभूषा पहनी ,परंपरा गत ढोल और डीजे की धुन पर डांस किया , समाज में सभी को एक साथ रहने के लिए प्रेरित किया , इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठगणों के साथ साथ नेपानगर विधानसभा क्षेत्र विधायक सुमित्रा कास्डेकर , ज़िला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को , मण्डी बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मंजू दादू , जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू , रतिलाल चिल्लात्रे , दादू बाबा रामभाउ पालवी सहित कई साथी उपस्थित रहे
संवाददाता :महेंद मालवीय
0 Comments