Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शासकीय सुविधाओं और विकास कार्यों से वंचित ग्रामवासी कीचड़ और दलदल युक्त रास्तों पर चलने को - मजबूर।

  


 शासकीय सुविधाओं और विकास कार्यों से वंचित ग्रामवासी कीचड़ और दलदल युक्त रास्तों पर चलने को - मजबूर। 



पन्ना जिले की रैपुरा तहसील अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द के ग्राम मनगवां मे कीचड़ युक्त रास्तों पर चलने को मजबूर ग्रामवासी। पक्के रास्ते के आभाव मे जीवन व्यतीत कर रहे ग्रामवासी। वही ग्राम के निवासी ने बताया की हम सभी का इसी रास्ते आना जाना रहता है। और हमारे छोटे छोटे बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल जाते है। जो की कभी कभी वह रास्ते मे ही गिर जाते है और कपड़े खराब हो जाते है। जिस वजह से वह उस दिन स्कूल नही जा पाते है। और ग्रामीण ने बताया कि इस समस्या के लिए हम सरपंच और सचिव को बहुत बार अवगत करा चुके है, और वह हमे हर बार झूठा आश्वासन दे देते है । मगर आज दिनांक तक कोई सुधार कार्य नही हुआ।

संवाददाता : रवि कुमार लोधी

Post a Comment

0 Comments