Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ओबीसी महासभा ने भरी हुंकार, ओबीसी अधिकार आंदोलन रैली निकाल सरकार को घेरा

    ओबीसी महासभा ने भरी हुंकार,

 ओबीसी अधिकार आंदोलन रैली निकाल सरकार को घेरा 

कटनी - ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों एवं हक की लड़ाई के लिए लगातार संघर्षरत है साथ ही पिछड़ा वर्ग को जागरूक करने के लिए जगह-जगह ओबीसी अधिकार आंदोलन रैलियां एवं कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा में ओबीसी महासभा एवं एससी एसटी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जातिगत आधारित जनगणना के मुद्दे को लेकर बड़ी संख्या में पैदल मार्च करके पदयात्रा निकाली गई जिससे ओबीसी वर्ग को संवैधानिक अधिकारों एवं हक के लिए जागरुक किया जा सके। और देश भर में जातिगत जनगणना कराकर संख्या के आधार पर आरक्षण मिल सके।इस रैली के दौरान ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान में पिछड़ा वर्ग को 27परसेंट आरक्षण दिया गया है लेकिन अभी तक आरक्षण नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार ओबीसी वर्ग के साथ न्याय करें। इसके साथ ही लोकसभा राज्यसभा विधानसभा के साथ-साथ पंचायत राज व्यवस्था के चुनाव में भी ओबीसी वर्ग को जातिगत जनगणना के हिसाब से आरक्षण मिले। अगर सरकार द्वारा समय समय रहते ऐसा नहीं किया गया,तो ओबीसी वर्ग को मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विभिन्न संगठनों की मांगें तेज होने लगी है। ओबीसी महासभा की मांगों में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और जातिगत जनगणना प्रमुख रूप से शामिल है। इन मांगों को लेकर ओबीसी वर्ग में सरकार के प्रति नाराजगी है और उन्होने चेतावनी दे दी है कि अगर जल्द ही इनकी मांगें नहीं मानी गई तो सरकार को चुनावों में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

संवाददाता -संतोष लोधी 


Post a Comment

0 Comments