Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छोटा डंक बड़ा खतरा, विश्व मच्छर दिवस पर निकाली रैली,यूथ वॉलंटियर ने ली मच्छर से बचाव हेतु शपथ एवं समझा मच्छर का जीवन चक्र

 छोटा डंक बड़ा खतरा, विश्व मच्छर दिवस पर निकाली रैली,यूथ वॉलंटियर ने ली मच्छर से बचाव हेतु शपथ एवं समझा मच्छर का जीवन चक्र



प्रतिवर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन में जिला मलेरिया कार्यालय भोपाल द्वारा डेंगू एवं मलेरिया जागरूकता रैली निकालकर मच्छर से बचाव हेतु संदेश दिया। 

रैली का शुभारंभ जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे एवं स्थानीय पार्षद शबिस्ता सुल्तान ने है झंडी दिखाकर किया।  

   इस दौरान जिला मलेरिया सलाहकार, मलेरिया निरीक्षक, जोन प्रभारी, समस्त मलेरिया स्टाफ सहित एंबेड परियोजना से कार्यक्रम सहायक, बीसीसीएफ, यूथ इंजेजिमेंट टीम उपस्थित रही। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि विश्व मच्छर दिवस हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियां और बचाव के प्रति जागरूक करना है।

   उन्होंने बताया कि ब्रिटिश चिकित्सक, रोनाल्ड रॉस ने साल 1897 में 20 अगस्त को मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी, जो मलेरिया जैसी घातक बीमारी का कारण है। इसके बाद से हर साल इस दिन को पूरी दुनिया में विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है। वही 7 नंबर पर यूथ वॉलंटियर प्रशिक्षण के दौरान यूथ वॉलंटियर मच्छर बनने की प्रक्रिया एवम मच्छर से होने वाले रोगी के बारे में जाना एवम शपथ ली। 

 इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना क्षेत्रीय  समन्वयक डॉ. संतोष भार्गव ने सभी उपस्थित टीम से कहा कि मच्छर का पानी से संपर्क हमे रोकना है, जिससे की मच्छर अंडे नही दे सके, क्योंकि मच्छर को पानी मिलने पर ही अंडा देता है। इस दौरान कार्यक्रम सहायक रत्नेश सिंह, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर इकरा अर्शी, सहित सभी टीम उपस्थित रही।


Post a Comment

0 Comments