संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा रक्तदान महाअभियान में रक्तवीरों का किया सम्मान। रक्तदान किया।
मनासा, रामपुरा /नीमच मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा नीमच जिले की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्तदान महाअभियान जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से पूरे जिले में 32 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा मनासा में द्वारकापुरी माहेश्वरी धर्मशाला, जनपद पंचायत हॉल, एवं सरकारी अस्पताल रामपुरा में रक्तदान सेंटर पर सभी रक्तवीरों एवं रक्त वीरांगनाओं को प्रमाण पत्र ,दुपट्टा और एक पौधा देखकर सम्मानित किया।
रक्तदान महाअभियान में संस्था बी.आर. फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने 26 रक्तवीर एवं 3 रक्तवीरांगना ने रक्तदान किया। संस्था पिछले 4 वर्षों से शिक्षा , स्वास्थ्य, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा आज एक और मानव सेवा के कार्य में योगदान दिया।।
उक्त कार्यक्रम में संस्था संरक्षक एडवोकेट भेरूप्रसाद परमार,संस्थापक कृष्णा परिहार, प्रदेश महासचिव लखन मालवीय, मंदसौर जिला उपाध्यक्ष रवि बोराना, नीमच जिलाध्यक्ष समीर मंसूरी, रामपुरा तह. अध्यक्ष नितिन घावरी, जिला महासचिव आयुषी अरोरा, मनासा तह. अध्यक्ष नमीरा शेख, रामपुरा तह. अध्यक्ष सफलता मुजावदिया, जिला सूचना प्रसारण मंत्री निशा मालवीय, रविंद्र मालवीय, जिला ब्लड प्रबंधक दुर्गेश मीणा,जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, रामपुर तह.सचिव हेमंत मेघवाल, तह. महासचिव अंकित मंडवारिया, मनासा तह. सचिन मनोज राव, मनासा सहसचिव सोनु, मनासा तह. मीडिया प्रभारी हेमंत चौहान, मनासा तह. सोशल मीडिया प्रभारी कुशाल मालवीय, मनासा तह. उपाध्यक्ष अंतिम सेन, मनासा तह. प्रवक्ता कृष्णा धनगर, मनासा तह. सूचना प्रसारण मंत्री शिल्पा शेट्टिया, मनासा तह संगठन मंत्री निकिता माली, रामपुर तह. कोषाध्यक्ष पायल गुर्जर, रामपुरा तह. उपाध्यक्ष संजना घारू, रामपुरा तह. रामपुरा तह. संगठन मंत्री साक्षी गंधर्व,उपाध्यक्ष रुबीना, साक्षी राव,तह. मीडिया प्रभारी मनीष आदि बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विष्णु मालवीय द्वारा दी गई
संवाददाता हेमंत लडिया
0 Comments