पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाषण और रील मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन समिति के द्वारा एच. आई.व्ही./एड्स जागरूकता विषय पर संस्था प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के मार्गदर्शन में भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 43 विद्यार्थियों ने एच.आई.व्ही.के लक्षण,कारण और बचाव पर अपने विचार रखें। साथ ही एच.आई.व्ही./एड्स जागरूकता पर रील मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इस रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिक्षा पटेल ने,द्वितीय स्थान अस्मित पटेल ने तथा तृतीय स्थान संयुक्तरूप से शिखा पटेल और शुभी पटेल ने प्राप्त किया। भाषण और रील मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।इसी श्रंखला में प्रो.सुधा विकरोल ने बताया कि "एच.आई. व्ही./एड्स सें बचाव ही एक मात्र उपाय है।"यह लाइलाज बीमारी है।वहीं कार्यक्रम प्रभारी डॉ.नरेश नेमा ने बताया कि एड्स संक्रमित सुई,संक्रमित ब्लड,असुरक्षित यौन संबंध और एड्स पीड़ित माँ से गर्भस्थ शिशु में फैलता है।रासेयो छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस.मर्सकोले ने कहा कि यह पीड़ित को छूने से,हाथ मिलाने से,साथ रहने से नहीं फैलता है।पीड़ित व्यक्ति सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है,पीड़ित के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार नही करना चाहिए।यही संदेश समाज को विविध विधाओं के माध्यम से देने का प्रयास किया है। डॉ.परनाश्री मुखर्जी ने कहा कि एचआईव्ही एड्स के प्रति फैली गलत थारणाओं को दूर करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य ध्येय है।रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रो.दीव्या पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक मेहरा,प्राची साहू,संजय रजक, विश्वास जाटव, शुभांशी नौरिया, ऊर्जा चौरसिया, रोशनी चौधरी, दीपक रजक,केशव काछी,विकास प्रजापति,रासिका चौरासिया आदि स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मंच संचालन देवांश पचौरी ने तथा आभार प्रदर्शन छात्र दलनायक मानस गुप्ता ने किया।सह-दलनायक वेदान्त दुबे ने मीडिया प्रभारी का दायित्व बखूबी निभाया
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले
1 Comments
Very nice & keep it up. Great job Sudha Didi 👏👏💐💐.
ReplyDelete