भारतीय जनता पार्टी का आरोप अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान को दुष्कर्म की भूमि बना दिया

रहाटकर ने आरोप लगाया कि राजस्थान वह पवित्र भूमि है, जहां महिला अस्मिता की रक्षा के लिए लोगों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है. इस पवित्र भूमि को 3 साल से गहलोत सरकार ने लज्जित कर रखा है. राज्य सरकार के कुशासन के कारण तीन सालों से राजस्थान महिला बलात्कार में नंबर एक पर चल रहा है. कोटा के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल सदन में कहते हैं कि क्या करें यह मर्दों का प्रदेश है.इस तरह की बात करते हुए उन्हें लज्जा नहीं आई. इस अशिष्ट भाषा का मुख्यमंत्री को खंडन करना चाहिए था, मगर मुख्यमंत्री का मौन, स्वीकृति ही मानी जाएगी. कोटा की महिला शक्ति विधायक एवं मंत्री शांति धारीवाल कोटा से ही, उन्हें सबक सिखाएगी और पराजित कर घर बिठाएगी.
भाजपा नेता ने कहा कि केवल 55 महीनों की सरकार में 10 लाख से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं. वहीं 7600 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या और 30 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. यह इस बात का घोतक है कि राजस्थान को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया गया है. रहाटकर ने कहा राजस्थान महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की धरती है,इसे कांग्रेस की गहलोत सरकार के कुशासन में राजस्थान को दुष्कर्म की भूमि बना दिया है.
0 Comments