कुम्हारी/धंनगुवा गांव में जोरदार बारिश के चलते दर्जन भर घरों में घुसा पानी हाल ही में कुम्हारी से कुसमी मार्ग (रोड़) के निर्माण होने के कारण घरों में पानी भरा गया
कुम्हारी/धंनगुवा गांव में जोरदार बारिश के चलते दर्जन भर घरों में घुसा पानी हाल ही में कुम्हारी से कुसमी मार्ग (रोड़) के निर्माण होने के कारण घरों में पानी भरा गया धनगुवा गांव ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की ठेकेदार द्वारा रोड़ के किनारे नाली न बनने के कारण घरों व स्कूल के पीछे तालाब सा भरा रहिता हैं ओर हादसा होने का डर बना रहता हैं ग्रामीणों द्वारा नाली बनाये जाने की मांग की जा रही है सड़क निर्माण के चलते ठेकेदार से मौखिक मांग की गई थी और ठेकेदार ने नाली निर्माण का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आज तक नाली का निर्माण नहीं हुआ पीढ़ित व्यक्तियों में थानसिंह,अशोक, सतीश, नन्नू आदिवासी, नॉनेलाल, कडोरी, करनलोधी, सरकू, सदारानी लोधी, आदि. सभी की मांग हैं की नाली का निर्माण किया जाएं।
संवाददाता चंदन सिंह लोधी
0 Comments