बोरखेड़ी घाटा में सायकल वितरण सम्पन्न



  शामगढ़ : मध्य प्रदेश शासन के स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आज शिवराज सिंह  चौहान की महती योजना  'प्रत्येक छात्र को साईकिल वितरण' कार्यक्रम आज शामगढ़ मंडल के ग्राम बोरखेड़ी घाटा शासकीय हाई स्कूल में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल भाजपा भाजपा अध्यक्ष  धीरज संघवी के कर कमलों से सभी 44 छात्र छात्राओं को सायकल भेंट की गई।

  धीरज  संघवी ने कहा कि बच्चो को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में इस योजना का लाभ मिलेगा साथ ही बालिकाएं जो शिक्षा से वंचित रह जाती थी उनको अब शिक्षा से कोई वंचित नहीं कर पाएगा से अपने पैरो पर खड़ी हो सकेगी

   कार्यक्रम के विशेष अतिथि मंडल महामंत्री मुकेश सूर्यवंशी सरपंच गोपाल मीणा उपसरपंच गोविंद रायका मंडल भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश  पटेल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा वैभव पटेल के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 विद्यालय के प्राचार्य भगतराम  रावत ने आभार प्रकट किया।

संवाददाता सफलता मुजावदिया