सरकारी स्कूल में समस्याओं का अंबार

अंबिकापुर:कीचड़ में कमल को खिलते हर किसी ने देखा होगा, लेकिन कीचड़ में भविष्य संवरते हुए नही देखा होगा, हम बात कर रहे हैं सरगुजा जिले के सरईटिकरा प्राथमिक शाला स्कूल की, जहाँ बच्चे स्कूल में कीचड़ में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, वही बरसात का पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी काम नहीं आ रहा है l सरगुजा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सरईटिकरा गांव का प्राथमिक शाला स्कूल भवन भगवान भरोसे संचालित किया जा रहा है, जहां बच्चे स्कूल कक्ष में कीचड़ में बैठकर पढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं तो वही छतों से टपकते बरसात का पानी बच्चों की पढ़ाई में खलल डाल रहा है, तो वही स्कूल भवन में बिजली की बिखरी हुई तारे कभी भी हादसे को न्योता दे रही है, ऐसे में बच्चों सहित स्कूल के प्रधान पाठक भी परेशान है, शिकायतों का पुलिंदा काफी लंबा है, बावजूद स्कूल भवन जस के तस अपने स्वरूप में खड़ा हुआ है, वही इसकी जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा संबंधित अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव को भी दी गई है. बावजूद इसके आज भी इस भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी बात पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक भवन नहीं बन सका है lसंवाददाता : नागेंद्र निषाद
0 Comments