शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेवन्या में दोपहर 1 बजे सभी बच्चे अनुपस्थित मिले केवल अथिति शिक्षक बैठा हुआ मिला
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। इसका सही कारण क्या है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जाता है। कुंभराज तहसील के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेवन्या में 22 सितंबर शुक्रवार को जब पड़ताल किया तो दोपहर 1:00 बजे विद्यालय में केवल एक अतिथि शिक्षक मेघराज मीना बैठा हुआ मिला इस विद्यालय में शुक्रवार को एक भी बच्चे पढ़ने नहीं आए सभी बच्चे अनुपस्थित मिले जब कि इस विद्यालय में 110 बच्चे अध्ययनरत हैं आपको बता दें इस विद्यालय में दो शिक्षक परमानेंट है और दो अतिथि शिक्षक होने के बावजूद भी बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आ रहे हैं | अतिथि शिक्षक मेघराज मीना ने बताया है कि प्रभारी शिक्षक रामविलास मीना आज मीटिंग की बोल रहे थे शिवानी मैडम भी आज नहीं आई है अतिथि शिक्षक करण लोधा भी आज अनुपस्थित है विद्यालय में 110 छात्रों की संख्या है लेकिन आज एक भी पढ़ने नहीं आए हैं
संवाददाता संजीव अहिरवार
0 Comments