Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लापरवाह कर्मचारियों पर जनपद सीईओ ने कसा शिकंजा कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिवस का वेतन काटा साथ ही नोटिस जारी किया

 लापरवाह कर्मचारियों पर जनपद सीईओ ने कसा शिकंजा कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिवस का वेतन काटा साथ ही नोटिस जारी किया

दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत पलेरा का है जहां लंबे समय से जनपद पंचायत कर्मचारी ड्यूटी समय में अपने घर तथा समीप में स्थित बस स्टैंड आदि पर बैठे नजर आते थे और क्षेत्र से आए सरपंच एवं ग्रामीण जन बैठे-बैठे आज देखते रहते थे और निराश होकर अपने घर लौट जाते थे । जैसे ही उक्त भनक जनपद पंचायत के सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा को लगी उन्होंने बगैर देर किए सुबह 10:00 बजे जनपद पंचायत कार्यालय पलेरा में जा पहुंचे देखा तो कार्यालय में ताले लटके हुए लापरवाह कर्मचारी दफ्तर टाइम में भी समय से नहीं आए  बस फिर क्या था सीईओ वर्मा ने अनुपस्थित कर्मचारियों की एक दिवस की वेतन काटते हुए नोटिस जारी कर दिए अधिकारी के तेवर देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जिससे विभिन्न कार्यों से आए सरपंच सचिव एवं ग्रामीण जनों ने यह नजारा देख खुशी जाहिर की अब देखना है कि लापरवाह कर्मचारी अपनी करनी में सुधार लाए

संवाददाता: मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments