विद्यालय तलावड़ा में दोपहर 12 बजे स्कूल में ताला लगा हुआ मिला, 2 बच्चे स्कूल के बाहर बैठे हुए मिले
कुंभराज तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ा मे दोपहर 12 बजे विद्यालय में ताला लगा हुआ मिला विद्यालय के बाहर दो बच्चे बैठे हुए भी मिले ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की मनमानी सामने आ रही है कई स्कूलों में बच्चे समय पर पहुंच जाते हैं लेकिन शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं एक ऐसा ही उदाहरण शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय तलावड़ा में देखा गया दो बच्चे स्कूल के समय पर पहुंच गए लेकिन विद्यालय में शिक्षक समय पर एक भी नहीं पहुंचे दोपहर 12 बजे विद्यालय में ताला लगा हुआ मिला ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की मनमर्जी से स्कूल संचालित हो रहे हैं इसकी वजह जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विभागों की सतत मोनटार्निग ना होना है ग्रामीणजनों ने बताया कि इस विद्यालय में दो शिक्षक पढ़ाने आते हैं लेकिन दोनों ही समय पर नहीं आते हैं आज भी दोपहर 12 बज गए लेकिन अभी तक कोई भी शिक्षक नहीं आया है
आपकी बता दें गुना जिले में शिक्षा विभाग का रवैया सबसे अधिक बिगड़ा हुआ है। राजनीतिक संरक्षण के दौरान अधिकारी कुर्सियों पर तो बैठ गए लेकिन इस कुर्सी के अनुरूप खुद का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अधिकांश अधिकारी आफिसों में या फिर दूसरे कार्यों में व्यस्त रहते हैं। अगर हफ्ते में दो बार स्कूलों का औचक निरीक्षण जबावदार अधिकारियों द्वारा किया जाए तो निश्चित तौर पर स्कूलों में उपस्थित रहना शिक्षकों की मजबूरी
संवाददाता संजीव अहिरवार
0 Comments