Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बालिका छात्रावास में घुसकर अभद्रता करने के आरोप में जनपद उपाध्यक्ष के पति पर एफआईआर

 बालिका छात्रावास में घुसकर अभद्रता करने के आरोप में जनपद उपाध्यक्ष के पति पर एफआईआर








बैतूल जिले के आठनेर के सीनियर बालिका छात्रावास में कर्मचारियों और वहां निवासरत बालिकाओं से गाली गलौज कर अभद्रता करने के आरोप में आठनेर जनपद के उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति की अध्यक्ष के पति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शुक्रवार रात छात्रावास की अधीक्षिका के साथ थाने पहुंची बालिकाओं और उनके परिजनों ने यह मामला दर्ज कराया।

टीआई राजन उईके ने बताया की छात्रावास अधीक्षिका की रिपोर्ट पर कमलेश सोलंकी व अन्य तीन-चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 506IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि कमलेश सोलंकी के द्वारा छात्रावास पहुंचकर स्टाफ के साथ गाली गलौज की गई थी।

इधर, छात्रावास अधीक्षिका ने  चर्चा में बताया कि कमलेश सोलंकी दो तीन लोगों के साथ  छात्रावास में आया था। यहां आकर उसने न केवल गाली गलौज की बल्कि छात्राओं का मेडिकल कराने की भी धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया की वे शिक्षा समिति की बैठकों में भी अभद्रता करते हैं।


 उपाध्यक्ष बोले :आरोप झूठे ,साजिश के तहत एफआईआर

इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष रेखा सोलंकी ने बताया की वे शिक्षा समिति के मनोनीत सदस्यों के साथ छात्रावास जांच के लिए गई थी। उनके पति सिर्फ उन्हें वहां तक छोड़ने गए थे। उनके खिलाफ साजिश के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनके खिलाफ छात्राओं को भी भड़काया गया और खिलाफ में नारे लगवाए गए।

वे 20 तारीख को एक बालिका के छात्रावास से निकल भागने की जानकारी लेने गई थी। वहां लगे कैमरे देखकर यह जानकारी लेना चाह रही थी कि बालिका गेट लगा होने के बावजूद ऊंची दीवार फांदकर कैसे निकल गई। उपाध्यक्ष ने कहा की हॉस्टल में बालिकाएं असुरक्षित हैं। इसकी जांच और कार्रवाई की जानी चाहिए।



 सौ छात्राओं का है आवास

यह सीनियर कन्या छात्रावास सौ बालिकाओं की क्षमता का है। जहां इंग्लिश आश्रम की पहली से आठवीं और 9वीं से 12 वीं तक की छात्राएं रहती हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात इस हॉस्टल की छात्राएं अपने पालकों को लेकर छात्रावास अधीक्षिका के साथ थाने पहुंची थी। जहां उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया। इसी पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अधीक्षिका ने बताया कि इस दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास उपलब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments