दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा को अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी
गृहमंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा प्रवास को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि भाजपा 12 सितंबर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा दो अलग अलग जगहों से शुरू होगी. पहली यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू होगी. दूसरी यात्रा जशपुर के प्रसिद्ध खुदीया रानी मंदिर से शुरू होगी, दंतेवाड़ा से शुरू होने जा रहे परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ अमित शाह करेंगे. यहां दंतेश्वरी देवी के दर्शन के बाद गृह मंत्री परिवर्तन यात्रा को हरी ठंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे. साथ ही दंतेवाड़ा में ही विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
1800 किलोमीटर होगी यात्रा
केदार कश्यप ने बताया कि यह परिवर्तन यात्रा 21 जिलों में जाएगी और कुल 1800 किलोमीटर की होगी और इस यात्रा के दौरान 45 आम सभा,25 स्वागत सभा और 7 रोड शो भी होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के भी नेता मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री के प्रवास को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. केदार कश्यप ने कहा कि गृहमंत्री के आम सभा में डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने की पूरी तैयारी है, इस सभा में बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, और बस्तर जिले से भी बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, वहीं दूसरी यात्रा 16 सितंबर को जशपुर के प्रसिद्ध मंदिर खुदिया रानी देवी के दर्शन के बाद शुरू होगी ,जिसका शुभारंभ जगत प्रसाद नड्डा करेंगे. इस परिवर्तन यात्रा के समापन में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
0 Comments