भाजपा की वरिष्ठ नेत्री आशा यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तियरा भांडी टोला में किया कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री आशा अरुण यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत तियरा भाडी टोला में किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आशा अरुण यादव ने अपने वक्तव्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहनों से कहा आप लोगों को पहले अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना है ।जब आप यह सोचेंगे तो निश्चित रूप से एक कदम आपका आपको सशक्त बनाएगा। बेहतर शिक्षा बच्चियों को शुरू से दें ,बेहतर शिक्षा की शुरुआत बचपन से ही बच्चों के साथ करें इसके लिए एक स्वस्थ परिवार की भी जरूरत है ।जो राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है महिलाएं अपने भीतर छिपी हुई योग्यताओं को तलाशें इसी आधार पर छोटे-छोटे काम करना शुरू करें जिसे स्वयं वो सशक्त हो सके छोटे छोटे समूह बनाकर ऑर्गेनिक खेती करके ऐसी तमाम छोटे छोटे उद्योगों के माध्यम से हमारी बहनें सशक्त हो सकती है।आज हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां तकनीक ने एक ऐसा भौतिक जगह तैयार कर दी है जिससे महिला पुरुष बराबरी से भागीदारी कर सकते हैं। देखने में भी आ रहा है कि आजकल हमारी बेटियां हर सेक्टर में आगे बढ़ कर काम रही हैं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी आशा सिंह तथा मंच का संचालन कर रही सहायिका राधा वैश कार्यक्रम के संपन्न होने पर आभार व्यक्त कांति सिंह ने किया।
0 Comments