ग्राम मानकचौक से मानसिक विक्षिप्त 13 लोगों विधिवत कार्यवाही उपरांत को दिलाया सुरक्षित आश्रय
समाचार कुम्भराज थाना क्षेत्र के ग्राम मानक चौक में मानसिक विक्षिप्त कुछ लोगों के बंधुआ मजदूरों की तरह रहने एवं काम के बदले में उन्हें केवल भोजन उपलब्ध होने की जानकारी गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा ग्राम मानक चौक में रह रहे मानसिक विक्षिप्त लोगों को गांव से निकालकर उन्हें सुरक्षित आश्रय दिलाये जाने के निर्देश दिये गये । आज कुम्भराज पुलिस और मृगवास पुलिस टीम ग्राम मानकचौक पहुंची और जहां पर दरिद्रता की स्थिति में रह रहे मानसिक विक्षिप्त लोगों के संबंध में गांव के गणमान्य नागरिकों से चर्चा व आवश्यक समझाइस देकर उन्हें गांव से कुल 13 विक्षिप्तों को मुक्त कराकर अपने साथ लेकर आये और श्रम विभाग की टीम द्वारा जिनका जिला चिकित्सालय में मनोरोग चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं अन्य विधिवत कार्यवाही उपरांत जिन्हें शिवपुरी में समाजसेवी संस्था "अपना घर" में सुरक्षित आश्रय हेतु दाखिल कराये जाने के लिये जिले के समाजसेवी प्रमोद भार्गव, शुभम यादव, राजकुमार धाकड़ व छोटू शिकारी आदि की टीम को सौंपा गया हैं।
संवाददाता - संजीव अहिरवार
0 Comments