Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्राम मानकचौक से मानसिक विक्षिप्त 13 लोगों विधिवत कार्यवाही उपरांत को दिलाया सुरक्षित आश्रय

 ग्राम मानकचौक से मानसिक विक्षिप्त 13 लोगों विधिवत कार्यवाही उपरांत को दिलाया सुरक्षित आश्रय

 समाचार  कुम्भराज थाना क्षेत्र के ग्राम मानक चौक में मानसिक विक्षिप्त कुछ लोगों के बंधुआ मजदूरों की तरह रहने एवं काम के बदले में उन्हें केवल भोजन उपलब्ध होने की जानकारी गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा ग्राम मानक चौक में रह रहे मानसिक विक्षिप्त लोगों को गांव से निकालकर उन्हें सुरक्षित आश्रय दिलाये जाने के निर्देश दिये गये । आज कुम्भराज पुलिस और मृगवास पुलिस टीम ग्राम मानकचौक पहुंची और जहां पर दरिद्रता की स्थिति में रह रहे मानसिक विक्षिप्त लोगों के संबंध में गांव के गणमान्य नागरिकों से चर्चा व आवश्यक समझाइस देकर उन्हें गांव से कुल 13 विक्षिप्तों को मुक्त कराकर अपने साथ लेकर आये और श्रम विभाग की टीम द्वारा जिनका जिला चिकित्सालय में मनोरोग चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं अन्य विधिवत कार्यवाही उपरांत जिन्हें शिवपुरी में समाजसेवी संस्था "अपना घर" में सुरक्षित आश्रय हेतु दाखिल कराये जाने के लिये जिले के समाजसेवी प्रमोद भार्गव, शुभम यादव, राजकुमार धाकड़ व छोटू शिकारी आदि की टीम को सौंपा गया हैं।

 संवाददाता - संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments