बंडा में लोधी से लोधी की जंग में भाजपा नेता कर रहे बगावत एवं निर्दलीय भी ठोक रहे ताल
सागर जिले की बंडा विधानसभा का चुनाव बड़ा दिलचस्प बनता जा रहा है। वर्तमान में यहाँ से कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी विधायक हैं।और इस बार भी कांग्रेस से तरवर लोधी का टिकिट लगभग तय माना जा रहा है।बंडा में लोधी एवं यादव समाज निर्णायक भूमिका में रहती है। दलित आदिवासी वर्ग भी चुनाव को प्रभावित करते हैं। भाजपा ने यहाँ पर लोधी समाज के वीरेंद्र लंबरदार को अपना प्रत्याशी बनाया है जिससे तरवर सिंह लोधी की मुश्किलें बड़ गई हैं। लेकिन बंडा विधानसभा भाजपा से टिकिट की दावेदारी नेताओं ने पार्टी से बग़ावत करते नजर आ रहे हैं। बंडा क्षेत्र की यादव समाज भी सुधीर यादव को टिकिट न मिलने से नाराज नजर आ रही है। बंडा विधानसभा के शाहगड़ क्षेत्र की जनता रंजोर सिंह बुंदेला को टिकिट न मिलने से नाराज है एंव शाहगढ़ से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही है।भारतीय जनता पार्टी से बंडा में काफी समय से सक्रिय एवं टिकिट की दावेदारी कर रहे सुधीर यादव एवं रंजोर सिंह बुंदेला लगातार अपने लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के बगावत कर निर्दलीय लड़ने से भाजपा पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है। इसी बीच क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील जैन मगरधा भी अपनी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं।अब देखना ये होगा कि भाजपा अपने नेताओं को मनाने में कामयाब होती है कि नहीं। और बंडा क्षेत्र की जनता किस पर अपना विश्वास जताती है।
संवाददाता आनंद रावत
0 Comments