2 एंबुलेंस पायलट पर कार्रवाई मरीजों से रुपए मांगने का आरोप के बाद कंपनी ने सीएमएचओ के निर्देश पर हटाया
108 एंबुलेंस से प्रसुताओं को ले जाने के लिए रुपए की वसूली करने के आरोप के बाद दो जननी पायलटों को सेवा में न रखने की निर्देश दिए गए हैं। मरीज के परिजनों ने रूपयों की वसूली की शिकायत सीएमएचओ को की थी। जिसके बाद यह सख्ती बरती गई। कंपनी का कहना है की दोनों पायलटों को सेवा से हटा दिया है। हालांकि पायलट रूपयों की मांग से इंकार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गत माह 108 एंबुलेंस में झल्लार के पायलट राकेश पवार और बिजादेही पायलट दीपक पिंजारे पर प्रसुताओं के परिजनों से रुपए मांगने की शिकायत सीएमएचओ से की थी। जिस पर जांच के बाद सीएमएचओ ने कंपनी को निर्देश दिया था कि उन्हें कार्य पर ना रखा जाए। कंपनी के बैतूल में मैनेजर शुभम धोटे ने बताया कि सीएमएचओ ने दोनों पायलट को ड्यूटी से उतारने के निर्देश दिए हैं।
संवाददाता - विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments