उफनती नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे: टांगना गांव के बच्चे 2.5 किमी. दूर जाते हैं स्कूल
बैतूल के ग्रामीण इलाकों में अभी पुल-पुलिया और सड़कों के अभाव से ग्रामीण जनजीवन बदहाल हो रहा है। इसकी बानकी बिजादेही इलाके में देखी जा सकती है जहां स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर है। जहां टांगना से बिजादेही मार्ग पर पड़ने वाली नदी पर पुल ना होने से स्कूली बच्चे छाती तक पानी से भरी नदी को जोखिम उठाकर पार करने को मजबूर है।
टांगना के लगभग आधा सैकड़ा बच्चे बिजादेही हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते है। यहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को बारिश होने पर परिजनों को उन्हें लाने के लिए नदी के किनारे पर पहुंचना होता है ऐसे ही स्कूल पहुंचने के लिए भी उन्हें जतन करने पड़ते हैं
स्कूली बच्चे ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी अस्पताल जाना हो या फिर बाजार उन्हें भी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करके पहुंचना होता है। जिसमें वर्तमान सरपंच, विधायक एवं सांसद का कोई ध्यान नहीं है
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments