Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

45000 रूपये की 81 लीटर कीमती प्लेन मसाला शराब सोयाबीन के खेत मे फसल के नीचे छुपा कर रखी थी पुलिस ने खोजकर जप्त की

 45000 रूपये की 81 लीटर कीमती प्लेन मसाला शराब सोयाबीन के खेत मे फसल के नीचे छुपा कर रखी थी पुलिस ने खोजकर जप्त की

सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ, संजीव उइके द्वारा आगामी चुनाव क़ो देखते हुए  अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे थे जिसक़ो दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई  सचिन परते के नेतृत्व मे थाना बांदरी प्रभारी सुमेर सिंह जगेत क़ो दिनांक 28/9/23 क़ो रात्रि मे सूचना मिली की चंन्नू उर्फ़ चरणजीत लोधी अपने घर के बाड़े मे  अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब रखे होने की सम्भावना है जो उक्त सूचना पर तत्काल मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एक टीम थाना बांदरी से ग्राम मेहर आरोपी के घर तस्दीक हेतु रवाना की गई जो रेड करने पर पुलिस क़ो आता देख चंन्नू उर्फ़ चरणजीत लोधी मौक़े से भागा जिसका पीछा करने पर पकड़ मे नहीं आया खेत मे सोयाबीन के खेत मे फसल के नीचे 9 पेटी शराब प्लेन मसाला शराब 81 लीटर कीमती करीब 45000 रूपये की मिली जिसे मौक़े पर जप्त कर 

 पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट  का प्रकरण पंजीबद्ध कर फरार आरोपी चंन्नू उर्फ़ चरणजीत लोधी की तलाश शुरू कर दी है

उक्त कार्यवाही उपनिरीक्षक बलवंत, आरक्षक दीपक सोनी,राजेंद्र, लोकेन्द्र, राहुल महिला आरक्षक मनीषा द्वारा की गई 

संवाददाता हेमंत लडिया 

Post a Comment

0 Comments