Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेसा एक्ट के अन्तर्गत ब्लॉक समन्वयक के दिशा निर्देशानुसार पेसा क़ानून की दी जानकारी

पेसा एक्ट के अन्तर्गत ब्लॉक समन्वयक  के दिशा निर्देशानुसार मोबिलाइजरो ने की समितियों के साथ बैठक एवं पेसा क़ानून की दी जानकारी

बीते दिवस जिला मंडला ब्लॉक नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत फड़की माल में पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायत भवन में बैठक का अयोजन किया गया जिसमें पेसा मोबिलाइजर  मदन वरकड़े ग्राम पंचायत बनार , विपिन मार्को ग्राम पंचायत जेवरा, नीलम मार्को सिवनी माल, दुवेशी मरावी ग्राम पंचायत मलठार, जिसमे पेसा एक्ट के अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मदन वरकड़े ग्राम पंचायत बनार के द्वारा पेसा एक्ट कब लागू हुआ और पेसा एक्ट के तहत समितियों के अधिकार क्या है और मध्यप्रदेश में कितने जगह लागू हुआ इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी व शांति एवं विवाद निवारण समिति ग्राम सभा समिति, मादक पदार्थ समिति,वन संसाधन समिति, भूमी प्रबंधन समिति तदर्थ समिति मातृ सहयोगनी समिति, लाड़ली बहना समितियों के बारे में एवं समितियों के कार्यों के बारे मै विस्तार से जानकारी दिए । पेसा मोबिलाइज़र मदन वरकड़े बनार, लक्ष्मणी ओयाम फड़की माल,  विपिन मार्को जेवरा, नीलम मार्को सिवनी माल , दुवेशी मरावी मल्ठार  इनके द्वारा सभी समितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं ग्राम में किस प्रकार कार्य करना है और समितियो के क्या कर्तव्य एवं दायित्व है इसके बारे मैं विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई

संवाददाता - दीपक मालवीय


Post a Comment

0 Comments