मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने बुजुर्ग महिला को दिलाया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ
कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जन सेवा मित्रों की भर्ती की गई थी, जिसमें जिला मंडला की सीएम फैलो सुप्रिया पाठक के नेतृत्व में जन सेवा मित्रों के द्वारा महिला चौपाल का आयोजन प्रत्येक ग्राम स्तर में किया जा रहा है, जिसमें जनसेवा मित्रों के द्वारा महिलाओं और उनके परिवार जनों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है, और उनकी समस्याओं को सुन कर उन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास भी किया जा रहा है, इसी बीच ग्राम पंचायत देवरी कला के ग्राम देवरीकला में महिला चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें देखा गया कि तिजिया बाई पति बाबन सिंह उम्र 56 वर्ष के द्वारा को विगत 4 वर्ष पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरा गया था, महिला को अभी तक फ्री गैस कनेक्शन नही मिल पाया था और वे लकड़ी और चूल्हे के माध्यम से भोजन बनाने में मजबूर थी जिससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न होती थी, जन सेवा मित्रों द्वारा उनकी इस समस्या को सुना गया और तत्काल इसके समाधान के लिए प्रयास की कड़ी में संबंधित दस्तावेजों और गैस एजेंसी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई जिसमें यह कनेक्शन 4 वर्ष पहले ही जारी हो चुका था, परंतु अभी तक महिला को किन्हीं कारण बस लाभ नहीं दिया जा रहा था, लेकिन जनसेवा मित्रों के द्वारा प्रयास कर महज दो दिवस के अंदर ही गैस एजेंसी में इस समस्या के समाधान के लिए बात की गई और महिला को सूचित करके गैस एजेंसी के माध्यम से दिए जाने वाले गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा उनके घर तक पहुंचाकर जनसेवा मित्रों के द्वारा दिया गया, जिससे महिला और उनके परिवार ने अत्याधिक खुशी व्यक्त की गई और मध्य प्रदेश शासन, प्रशासन और जनसेवा मित्रों का हृदय से धन्यवाद किया |
संवाददाता - दीपक मालवीय
0 Comments