Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाखनपुर क्षेत्र में चोरों की गैंग सक्रिय ,कुँए से मोटर की केबल चोरी

 लाखनपुर क्षेत्र में  चोरों की गैंग सक्रिय, कुँए से मोटर  की केबल चोरी 

सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली के ग्राम पंचायत लाखनपुर  से बंपुई रोड के पास  दो कुँए से चोरों ने रात्रि में मोटर के लगी केबल चुरा ले गए।पीड़ित किसान विनोद जागिड़ ने बताया कि पिछली रात्रि में चोर  बिजली की मोटर के लगी केवल को चुरा ले गए । सुबह कुए पर गए तो मालूम चला कि स्टार्टर से केबल हटी हुई थी तो मालूम चला कि अंदर के कॉपर के तार निकालकर ले गए और  ऊपर लगी प्लास्टिक को यही छोड़  गए और पास ही दूसरे कुए की केबल भी इसी प्रकार ले गए।जिसकी रिपोर्ट मित्रपुरा थाने में दर्ज करवा दी गई ।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

पूर्व में भी हुई थी चोरी

पूर्व में भी इसी रोड पर खोहरी गांव में लगे ट्रांसफार्मर की डीपी में से कॉपर निकाल कर चोर ले गए थे लेकिन उसका भी आज तक कोई सुराग नही मिल पाया है 

चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी भय नही होने से धीरे धीरे चोरी बढ़ती जा रही है।इसलिए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त लगवाने व उचित कार्यवाही की मांग की मांग की है।

संवाददाता:सूरज मल वैष्णव

Post a Comment

0 Comments