रक्षाबंधन पर पोरवाल युवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल पर हुए हमले मैं हुई कार्रवाई से पोरवाल समाज असंतुष्ट , घटना में गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने हेतु अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन एवं महासभा के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक उज्जैन को दिया ज्ञापन
रक्षाबंधन के दिन शाम 5:00 बजे नगर के व्यापारी एवं भाजपा नेता पल्लव पोरवाल के साथ ग्राम कानाखेड़ी के जितेंद्र सिंह सिसोदिया एवं डूंगरिया के जीवन सिंह ठाकुर दोनों ने अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर प्राण घातक हमला किया.. जो की महिदपुर रोड एवं क्षेत्र के लिए बहुत ही निंदनीय है.. ऐसा असामाजिक तत्वों का नगर महिदपुर रोड में पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग एवं अन्य मामलों में दादागिरी के मामले सामने आते रहे हैं.. और उनके कृत्य क्या है यह भी जानता अच्छे से जानती है.. लेकिन प्रशासन को चुनौती देते हुए क्या असामाजिक तत्वों ने महिदपुर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने का मन बना लिया है और प्रशासन इन्हें ऐसे ही देखता रहेगा .. क्षेत्र का आम नागरिक कब तक इन असामाजिक तत्वों की तानाशाही को बर्दाश्त करता रहेगा. जब सक्रीय समाज सेवक ही इस समाज में सुरक्षित नहीं रह सकेंगे तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी l इसलिए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इनका जुलूस निकाला जाए, अन्यथा हमें महिदपुर रोड नगर अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के लिए एवं पोरवाल समाज संपूर्ण प्रदेश में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा l निम्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा, संरक्षक राजेंद्र संघवी, सुनील गुप्ता देवास, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल , प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला, नरेंद्र जी उदीया, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चक ,नगर उज्जैन अध्यक्ष राजेश मुजावदिया, अनिल मादलिया, एडवोकेट राजेश मंडवारिया, रतलाम जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता, कृष्ण सेठिया बरखेड़ा कला अनिल भासोटा बरखेड़ा कला नरेश सेठिया, सौरभ गुप्ता, सौरभ कोठारी ,वैभव मादलिया आदि सैकड़ो की संख्या में समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी युवा संगठन के साथी एवं समाजजन उपस्थित हुए l
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments