Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कचरा वाहन में धार्मिक फोटो लगाने से विवाद

 कचरा वाहन में धार्मिक फोटो लगाने से विवाद

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में नगर निगम  द्वारा हाल ही में खरीदे गए कचरा उठाने की वाहनों पर बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी माता की फोटो कथित रूप से लगाए जाने पर विवाद हो गया है. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद, विभिन्न हिंदू संगठन और भाजपा  ने विऱोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर बवाल मचाया और जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

विश्व हिंदू परिषद और  हिंदू संगठनों ने इसे घोर अपमान बताया है और इसकी कड़ी निंदा भी की है. हालांकि निगम के जिम्मेदार अधिकारी ने भूलवश फोटो चिपकाने की बात कही है और साथ ही कहा कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली  इसे हटाया गया. लेकिन इससे पहले कचरा वाहन में धार्मिक तस्वीर लगी फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. इसके बाद बस्तर के लोगों ने धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप निगम के ऊपर लगाया है.

माफी के लायक नहीं है यह  संजय पांडे

विश्व हिंदू परिषद और भाजपा का हना है कि मां दंतेश्वरी बस्तर की आराध्य देवी है और पूरे बस्तर वासियों की माता के प्रति काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई है, ऐसे में जगदलपुर नगर निगम के द्वारा शहर में कचरा उठाने के लिए खरीदे गए नए वाहनों में उनकी तस्वीर लगाना घोर अपमान की बात है. नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे का कहना है कि निगम के अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि जिसने भी यह कृत्य किया है वह माफी के लायक नहीं है. निगम की कांग्रेस सरकार महापौर और जगदलपुर विधायक के द्वारा जानबूझकर सनातन धर्म के अपमान के लिए इस तरह का कृत्य किया गया है.

सनातन धर्म का अपमान कर रही कांग्रेस संजय पांडे

संजय पांडे ने आगे कहा कि तमिलनाडु में मुख्यमंत्री के बेटे और कांग्रेस के  बड़े नेता लगातार सनातन धर्म को अपमान करने में लगे हुए हैं और अब जगदलपुर में भी इस तरह का कृत्य कर सनातन धर्म का अपमान किया गया है. संजय पांडे ने कहा कि इस कृत्य के लिए जो भी दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

निगम कमिश्नर ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

नगर निगम के कमिश्नर हरेश मंडावी ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद तुरंत कचरा उठाने वाले सभी नए वाहनों से धार्मिक फोटो को हटा दिया गया है और इसके जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, निगम आयुक्त ने भी माना कि कर्मचारियों और अधिकारियों से बहुत बड़ी चूक हुई है. इसकी जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी सप्लायर है उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments