Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीएमसी में संपन्न हुआ नेत्रदान संबंधी जन जागरूकता अभियान नेत्रदाताओं का हुआ सम्मान

 बीएमसी में संपन्न हुआ नेत्रदान संबंधी जन जागरूकता अभियान नेत्रदाताओं का हुआ सम्मान


बीएमसी के नेत्र रोग विभाग के आई बैंक के द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय में नेत्रदान संबंधी जन जागरूकता अभियान एवम नेत्रदाताओें का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।बीते वर्षों में बीएमसी सागर के आई बैंक में नेत्रदान करने वाले पांचों नेत्रदाताओ स्वर्गीय श्री गोविंद प्रसाद नामदेव (जैसीनगर), स्वर्गीय श्रीमती श्यामा बाई जैन, स्वर्गीय श्री मुकेश यादव, स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद सिंघई एवम स्वर्गीय श्री रमेश ठाकुर सहित उनके परिजनों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। 
कार्यक्रम में विभाग के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण खरे ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही विभाग की विभिन्न उपलब्धियों को सामने रख नेत्रदान संबंधी भविष्य की रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नेत्रदाताओं के परिवारजनों ने ही अपने विचार रखे।
जैसीनगर से कार्यक्रम में पहुंचे स्वर्गीय श्री गोविंद प्रसाद नामदेव के भतीजे गोपाल साधना नामदेव ने विचार रखते हुए कहा कि अपने नेत्रदान द्वारा ऋषि दधीचि की परंपरा का निर्वाहन करने वाले व्यक्ति के कुल में जन्म लेना उनके लिए सौभाग्य की बात हैं। गोपाल ने कहा कि यह सम्मान मेरे बड़े पिताजी बैकुंठवासी श्री गोविंद नामदेव जी द्वारा लोक मंगल की कामना हेतु लिए गए नेत्रदान के संकल्प का सम्मान हैं। ये सम्मान दो लोगों की अंधेरी दुनिया में उजाले की नव किरण खिलाने  के लिए की गई नेत्रदान की उस प्रबल इच्छा शक्ति का सम्मान हैं जिसे उनके बड़े पिताजी श्री गोविंद प्रसाद नामदेव ने आत्मसात किया। साथ ही गोपाल ने कहा ये सम्मान जिम्मेदारी भी हैं उस लोक मंगल की कामना हेतु शरीर का अंग अंग दान करने की जिसकी शुरुआत बड़े पिताजी कर गए हैं। नेत्रदान का संकल्प लेते हुए गोपाल ने कहा कि जिस तरह दूसरों को ज्ञान देने से पहले जरूरी हैं कि उस ज्ञान को पहले स्वयं आत्मसात करें फिर दूसरों को ज्ञान करे उसी तरह यह भी जरूरी हैं कि पहले हम स्वयं नेत्रदान का संकल्प ले फिर दूसरे लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करे। गोपाल ने जैसीनगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में नेत्रदान हेतु जागरूकता अभियान में अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आरएस वर्मा डीन एवम डॉ.रमेश पांडे उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के रूप में रिजिनल डायरेक्टर डॉक्टर ज्योति चौहान, सीएमएचओ डॉ.ममता तिमोरी, डॉ.भरत तोमर, समाजसेवी प्रकाश चौबे, विजय भूषण पांडे, डॉ.निकिता, श्रीमती प्रीति सिंह, राजेश गुप्ता एवम विनोद पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अंजली विरानी ने किया साथ ही डॉ.रोशनी जैन ने सभी का आभार माना।
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया

Post a Comment

0 Comments