Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ससुराल बालों की प्रताड़ना व तानो से तंग आकर बेटा व बहू ने लगाया मौत को गले

 ससुराल बालों की प्रताड़ना व तानो से तंग आकर बेटा व बहू ने लगाया मौत को गले

 सुखिसेवनिया थाना  क्षेत्र स्थापित ग्राम पिपरिया मे एक मामला सामने आया है जहाँ पर एक दमपत्ति के विवाह के दो से तीन  वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई संतान नहीं हुई 

इसलिए बहु को ससुराल पक्ष की और से दोनो पति पत्नी को संतान ना होने के ताना दिया जाता था एवं दवाव मे भी रखा जाता था | जिससे परेशान होकर पत्नी ने पति के लिए एक पत्र लिख कर सुबह फांसी पर झूल गई एवं वही जब पति ने ये देखा तो वो भी बिना देर करे अपनी पत्नि के साथ ही फांसी पर झूल गया | बताया जा राहा है की उसको काफी प्रताड़ित करा जाता था बच्चा ना होने का दोस देकर उसको प्रताड़नाय दी जाती थी जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया |

संवाददाता-प्रिया सिंह बनाफर

Post a Comment

0 Comments