कलेक्टर के न आने से गुस्साए आंदोलनकारी और कर दिया चक्काजाम

कार्यालय जिला कलेक्टर कटनी में विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया था ,जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।इस आंदोलन में भीम आर्मी,भीम सेवा समिति,राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा,बिरसामुंडा आदिवासी महासभा,गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन,ओबीसी महासभा,एवं अजाक्स जैसे दर्जनों संगठन शामिल रहे।

विदित हो कि चार महीने पूर्व चाका बाई पास में डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था,अतः आज दिनांक तक मूर्ति की दोबारा स्थापना नही हो पाई है ।जिसको लेकर एस टी, एस सी एवं ओबीसी संगठन लगातार आंदोलन कर रहे है।

साथ ही आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार विवेक देवराय ने संविधान को बदलने की बात कही है,अतः इन दो प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलनकारी काफी अक्रोशित थे।एवं कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद से मिल कर ज्ञापन देना चाह रहे थे ,परंतु कटनी कलेक्टर नही आए ,जिससे गुस्साए आंदोलनकारियों ने मुख्यमार्ग को ब्लॉक कर दिया।परिणामस्वरूप गहमा गहमी का माहौल बना रहा।

इसके उपरांत  कटनी कलेक्ट ने बीस लोगो का प्रतिनिधि मंडल बुलाकर बात की तब जाकर आंदोलनकारी माने। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से चंद्रभान बौद्ध,राम सूर्यवंशी, जीतू चौधरी, पूरन सिंह परस्ते,मनीषा धुर्वे,सुरेश कोल जीतू चौधरी,महेंद्र चौधरी,विजय चौधरी,दरियाप सिंह,सुनील कोल तिहारी,गोपाल कोल,विनोद गौंटिया,गुड्डू बंसल राकेश दीवान,संदीप दीवान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

संवाददाता - शशिकांत विश्वकर्मा