आज के शासकीय विद्यालय निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं - कलेक्टर आर्य
इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, गिरीश मिश्रा, एम कुमार, कृष्णा साहू, महेश दत्त त्रिपाठी सहित शिक्षक संदर्भ समूह के शिक्षकगण एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शिक्षक संदर्भ समूह के सेमिनार एवं सम्मान कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि सभी शासकीय विद्यालयों में अब निजी विद्यालय की तर्ज से अच्छी शिक्षा देने का कार्य किया जाने लगा है और सभी विद्यालयों में राज्य शासन के द्वारा सर्व सुविधा युक्त व्यवस्थाएं एवं शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को मैं नमन करता हूं जिनके प्रयासों से आज सागर जिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार भी शिक्षा से जुड़ा हुआ है। मैं सभी शिक्षा विभाग की गतिविधियों एवं समस्याओं को आसानी से समझता हूं और उनको दूर करवाने का प्रयास करता हूं। उन्होंने समस्त शिक्षकों से अपील की कि विद्यालय समय में सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी लगन एवं अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपना शत प्रतिशत बच्चों को दें। जिससे कि हमारे शासकीय विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थी अपने भविष्य को ऊंचाइयों तक ले जाए।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का दिन है कि सागर जिले के शिक्षकों के बीच कलेक्टर श्री दीपक आर्य मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अभी से परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभ करें, जिससे कि परीक्षा के समय विद्यार्थियों को शिक्षा का बोझ न लगे ।
इस अवसर पर शिक्षक संदर्भ समूह की जिला समन्वयक कृष्णा साहू ने कहा कि आज शिक्षक संदर्भ समूह के द्वारा जो सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह सभी शिक्षकों का निरंतर प्रयास है जिसके कारण ही आज यह सब संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एवं शासन के द्वारा दिए जाने वाले सभी निर्देशों का हम सभी अक्षरसः पालन करते हैं और अपना कार्य करते हुए अच्छे से अच्छी शिक्षा देने का कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी परीक्षा फल में सागर जिले का नाम मध्यप्रदेश की प्रमुख सूची में प्रमुखता से होगा
संवाददाता हेमंत लडिया
0 Comments