जोरदार बारिश के चलते मेहरा गांव नदी ऊफान पर
जोरदार बारिश के चलते मेहरा गांव नदी का विकराल रूप जो की ग्वाल बाबा से न्यू यार्ड आने जाने वाला मार्ग हुआ बाधित । जब हमने न्यू यार्ड निवासी शेख फारुख से संवाद किया तो उन्होंने बताया कि इटारसी से न्यू यार्ड आने जाने वाली जनता ओर रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी आने जाने में घनघोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं। जिसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है ।
संवाददाता - दीपेश मालवीय
0 Comments