वादे के बाद गांव पहुंचे कलेक्टर नदी पर पुल बनाने की व्यवस्था देखी चौपाल लगाकर सुनी समस्या
जयस के आंदोलन और हाइवे जाम करने के बाद कलेक्टर ने चिचोली इलाके में उस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जहां पुल बनवाए जाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। नदी पर पहुंचे कलेक्टर ने अधिकारियों को पुल निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
जयस ने पिछले 11 सितंबर को आमापुर जोड़ पर बैतूल- इंदौर हाईवे नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद कलेक्टर ने वादा किया था कि वे खुद जाकर मौके का मुआयना करेंगे। ग्रामीणों से किए इस वादे को निभाते हुए कलेक्टर खुद पूरी प्रशासनिक मशीनरी के साथ भांजी नदी के उस घाट पर पहुंचे, जहां ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। कलेक्टर यहां मौका देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए की वह पुल बनाने लिए स्थल जांच कर इसका प्राक्कलन तैयार कराएं। और उन्होंने स्थल निरीक्षण के बाद गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस मौके पर ज्यादातर पानी की समस्या आई। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना बंद पड़ी हुई है। पीने के पानी कि समस्या हो रही है।
संवाददाता - विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments