पेसा एक्ट अधिनियम के तहत बनाई गई समिति को दी गई ग्राम पंचायत मझगांव में जानकारी
जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मझगाँव के पोषक ग्राम पोतला में पेसा एक्ट अधिनियम के तहत पेसा एक्ट ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे समितियों के सदस्यों जिसमे ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं पंच एवं समस्त समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी,नागरिक उपस्थित रहे , एवं पंचायत के सरपंच गंजन सिंह भारतीय ,सचिव वीरेन्द्र बर्मन , पेसा के ब्लॉक समन्वयक अधिकारी जितेंद्र धुर्वे एवं ग्राम पंचायत के माबिलाइजर इंद्रा उईके द्वारा समस्त ग्रामवासियो को पेसा एक्ट अधिनियम के तहत बनाये गये समीतियाँ जैसे शान्ति एवं विवाद निवारण समिति , वन समिति, निगरानी समिति , को उनके कार्यो के बारे में बताया गया पेसा के तहत सम्पूर्ण जानकारी दी गयी ।
मोबिलाइजर के द्वारा बताया गया की ग्राम सभा में 18 वर्ष के युवा वर्ग के लड़के, लड़किया जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ गया हैं वह सभी बैठक ,ग्राम सभा के पात्र होंगे तथा तदर्थ समिति के बारे में बताते हुए कहा कि तदर्थ समिति स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल को लेकर ग्राम में कार्य करेगी एवं बताया गया की पेसा एक्ट के तहत समितियों को किस प्रकार कार्य करना हैं और जमीनी स्तर पर किस प्रकार लोगों तक जानकारी पहुंचाना है एवं कार्यों को पूरा करना है! साथ ही राघवी धुर्वे के द्वारा समिति किस प्रकार कार्य करेगी जानकारी दी गई!
विकास खण्ड समन्वयक जितेंद्र धुर्वे द्वारा पेसा एक्ट क्या हैं, कब लागू हुआ , और क्यों लागू हुआ पर विस्तार से जानकारी दी गई एवम् बताया गया की ग्राम स्तर पर कितनी समितियों का गठन किया गया हैं और उन समितियों के कार्य क्या क्या हैं। शांति निवारण समिति ,तदर्थ समिति, ग्राम सभा निधि , वन संसाधन समिति, तेंदूपत्ता समिति, वन अधिकार समिति, अपील समिति एवं निगरानी समिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
ग्राम सभा में समिति का गठन किया गया लाड़ली बहना सेना समिति , मातृसहयोगिनी समिति का गठन किया गया ! मादक पदार्थ नियंत्रण के लिए चर्चा की गई विषेश रूप से महिलाओं को नशा से होने वाले नुकसान पर बारे भी चर्चा की गई ।
संवाददाता :दीपक मालवीय
0 Comments